views
छोटीसादड़ी। शहर के कंडेला मार्ग स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में सोमवार को ब्लॉक के निजी स्कूलों के संचालकों की सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए बैठक आयोजित हुई। सभी स्कूल संचालको ने गलवान घाटी में शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें निजी स्कूल के जिला प्रभारी पुष्पकान्त आमेटा की मौजूदगी में सर्वसम्मति से कैलाश शर्मा व रामप्रसाद शर्मा को संरक्षक के पद पर मनोनीत किया गया। अध्यक्ष पद पर कुलदीप शर्मा, उपाध्यक्ष पद पर हरिश्याम शर्मा व ज्योति चंद्रावत, सचिव पद पर कारुलाल पाटीदार,कोषाध्यक्ष राकेश दमामी को मनोनीत किया गया। बैठक में आगामी सत्र में स्कूल संचालन व स्कूल में नव प्रवेश, फीस, और टीसी के बारे में चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में राकेश पाटीदार ,किरण श्रीवास्तव, विनोद साहू, पंकज शर्मा, प्रकाश जणवा, उपेंद्र चौहान, सत्यनारायण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।