views
छोटीसादड़ी। नगर पालिका के सफाई कर्मचारीयों का 3 माह से वेतन नहीं मिलने पर उपखंड स्तरीय अधिकारियों के दरवाजे खटखटाने के बाद रविवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के गांव केसुन्दा पहुंच कर अपनी समस्या बताई। और चुंगी कर बढ़ाने के सुझाव मिलने पर सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को मंत्री आंजना को चुंगी भरण पूरण बढ़ाए जाने की मांग को लेकर सहकारिता मंत्री को पत्र लिखा। पत्र में बताया कि नगरपालिका छोटीसादड़ी में चुंगी भरण राशि 10.17 लाख आ रही है। तथा कर्मचारियों का वेतन योग्य राशि 17 से 18 लाख होने से हर माह सभी कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जाना संभव नहीं है। सफाई कर्मचारियों का वेतन प्रतिमाह मिल सके। कर्मचारियों ने चुंगी भरण राशि बढ़ाकर 18 से 20 लाख रुपये किया जावे। सफाई कर्मचारियों ने 2018 भर्ती सफाई कर्मचारियों का फ़िक़्सेशन होना। ऐसी स्थिति में स्थितियां और भयानक हो जाने का अंदेशा भी जाहिर किया।