7014
views
views
तखतगढ़ । समीपवर्ती ग्राम पंचायत बलाना सरपंच शंभू राम मीणा ने बुधवार को गांवाई तालाब व गोचर भूमि ,गोचर मेडबंदी गुड़िया में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया गया Iतालाब खुदाई कार्य पर लगे 149 श्रमिकों के वक्त निरीक्षण मास्क वितरण किए| इस दौरान मौके पर जालम सिंह राठौड़ गोपाल सिंह वार्ड पंच रमेश मीणा गुलाब नवीन मीणा शैल सिंह गुलाब राम घांची उपस्थित थे । निरीक्षण के दौरान पानी की व्यवस्था व छाया व्यवस्था को लेकर सरपंच ने संतोष व्यक्त किया । सरपंच मीणा ने बताया कि वर्तमान में ग्राम पंचायत बलाना में 686 श्रमिक नरेगा कार्यों पर कार्यरत हैं |