2814
views
views
तखतगढ़ । पिछले लम्बे समय से क्षतिग्रस्त मुख्य चौराहा रोड का बुधवार शाम डामरीकरण शुरू किया गया ।नगर पालिका भवन से पशु चिकित्सालय तक मुख्य सडक मार्ग क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालको को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था Iइसको लेकर लोगो ने पालिका प्रशासन सेक्षतिग्रस्त रोड के ऊपर डामरीकरण की मांग की थी । तकनीकी रिपोर्ट के बाद इसका बुधवार को डामरीकरण कार्य शुरू किया गया इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रंजना घांची,तकनीकी अधिकारी सतीश मीणा, आकाश त्रिवेदी ,गोपाराम चौहान ने मौका निरीक्षण पर मौजूद रहे । अघिशासी अधिकारी नरेंद्रसिंह काबा ने संबंधित ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए । ईओ ने कार्य गुणवत्ता पूर्ण होने के बाद ही भुगतान की बात कही ।