views
कार्यशाला का भी किया निरीक्षण
चित्तौडग़ढ़। राजस्थान रोड़वेज के प्रबंध निदेशक एवं चित्तौडग़ढ़ एवं प्रतापगढ़ रोड़वेज के प्रभारी सचिव नवीन जैन बुधवार चित्तौडग़ढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने रोड़वेज की कार्यशाला का निरीक्षण किया और कार्मिकों के साथ संवाद किया। मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए नवीन जैन ने कहा कि रोड़वेज महकमें में चित्तौड़ डिपो की अच्छी स्थिति है। वर्तमान में डिपो की 90 बसें संचालित की जा रही है। ये अभी आगार की कार्यशाला में पड़ी है, जिन्हें दुरूस्त करा कर संचालित करने के लिए एक माह का समय दिया गया है। रोड़वेज के कण्डक्टर व चालकों के साथ हुई बातचीत के बाद उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ माह से कार्मिक कार्य पर आ रहे है लेकिन बसों का संचालन सही ढंग से नहीं हो पा रहा है, जिससे राजस्व का नुकसान हो रह है। उन्होंने कार्मिकों से पूर्ण तत्परता और ईमानदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया है। एमडी जैन ने बताया कि रोड़वेज को पूरी तरह से पटरी पर आने में समय लगेगा। पूर्ववत बसों की सामान्य स्थिति के संचालन के हालात बनने के लिए अभी इन्तजार करना पड़ेगा। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे है। ऐसे में संक्रमण की रोकथाम के लिए संचालन प्रभावित होता है, फिर भी विभिन्न रूटों पर बसें चला कर लोगों को आवाजाही में परेशानी ना हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे है। राज्य सरकार शिक्षण संस्थाओं और धार्मिकस्थलों को भी खोलने का प्रयास कर रही है। इनके खोले जाने के बाद लगातार यात्री भार में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे है, जिससे रोड़वेज को पटरी पर लाया जा सके।