views
चित्तौड़गढ़। माली सैनी समाज द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले विकास सेवा संस्थान,सैनी माली विकास सेवा संस्थान द्वारा पूर्व राज्य सभा सांसद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा स्वर्गीय मदन लाल सैनी की प्रथम पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ प्यार चंद जादम ने बताया चित्तौड़गढ़ माली समाज द्वारा अशोकनगर स्थित गार्डन में स्वर्गीय सैनी जी श्रद्धांजलि सभा में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या,भाजपा नगर अध्यक्ष सागर सोनी,पूर्व सभापति सुशील शर्मा,भाजयुमो नगर अध्यक्ष गौरव त्यागी व समाजनो द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
श्रदांजली सभा में विधायक आक्या ने स्वर्गीय सैनी जी के द्वारा राजस्थान में उनके कुशल नेतृत्व मैं किए हुए कार्यों पर विचार व्यक्त किये, पूर्व सभापति सुशील शर्मा ने सैनी की जीवन शैली पर प्रकाश डाला, वह सैनी माली विकास संस्थान युवा प्रदेश अध्यक्ष राजन माली ने स्वर्गीय मदन लाल सैनी का चित्तौड़गढ़ के प्रति लगाव व समाजगणो से कुशल नेतत्व के बारे में बताया,इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में पधारे सभी समाज गणों वह पदाधिकारियों का आभार चुन्नी लाल माली ने किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ अध्यक्ष बंशीलाल मावर, बेणीराम आसीवाल, देवीलाल कच्छावा, प्यार चंद जादम, प्रेम दगदी, बंशी लाल दगदी, किशन लाल दगदी, चुन्नीलाल बागड़ी, लालचन्द्र मावर, नारायण राजू मावर, रामेश्वर दगदी, किशन मावर, छोटु आसीवाल, रोहित, मुकेश मावर, पार्षद छोटु माली, पूर्व पार्षद नवीन पटवारी, राजकुमार कुमावत, कांतिलाल जैन, पिंटू मोदी, राकेश सोनावा आदि क्षेत्रवासी उपस्तिथ रहे।