2520
views
views
चितौड़गढ़। लॉयंस क्लब चितौड़गढ़ के अध्यक्ष अशोक सोनी के पिता स्व. आनंदीलाल सोनी की पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को गांधीनगर स्थित गोशाला में गायों को चारा खिलाया गया। जानकारी के अनुसार लॉयन्स क्लब चित्तौड़गढ़ के बैनर तले आज गांधीनगर गौशाला में क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक सोनी के पिताजी की पुण्यतिथि के अवसर पर गायों को गौ ग्रास/चारा व गुड़ खिलाया। इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने गलवान घाटी में भारतीय सैनिक शहीद हुवे उनके लिए 2 मिनिट का मौन भी रख कर श्रंद्धाजलि अर्पित की। इस अवसर पर अशोक सोनी की माता गीतादेवी, लायन उषा सोनी सहित क्लब के सत्यनारायण बंसल, संजय इटोदिया, शशि झंवर, दीपक वैष्णव, नरेश नाहर, सतीश धुत, विष्णु सोनी, गजेन्द्र कोठारी, विजयसिंह नरुका, गोपाल सोनी, दिनेश ओझा सहित परिवार के सदस्य उपस्थित थे।