3213
views
views
सीधा सवाल।कैलाशनगर | कैलाश नगर नगर पुलिस चौकी को पुलिस थाना बनाने को लेकर गांव के जितेंद्र सिंह राठौड़ ने सिरोही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल व जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीना को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन मे बताया की कैलाश नगर शिवगंज तहसील का सबसे बड़ा कस्बा है व कैलाश नगर उपतहसील होने के बाद भी थाना नहीं होने से लोगों को बरलूट थाना थाना पड़ रहा है व कैलाश नगर क्षेत्र बड़ा होनेसे बरलूट पुलिस को पहुंचने मे देरी भी लगती है देखा जाये तो क्राइम भी कैलाश नगर क्षेत्र मे ज्यादा होते रहते है थाना बनने पर कैलाश नगर क्षेत्र मे क्राइम भी कम हो सकते है जिसको लेकर ज्ञापन सौंपा।