3885
views
views
छोटीसादड़ी। मुक्तिधाम विकास समिति को परिसर के विकास के लिए परिजन की याद को चिरस्थाई बनाने के लिए विष्णु लाल जटिया के सुपुत्र के मरणोपरांत पर जटिया समाज एवं परिवार द्वारा स्वर्गीय माधव (नानी) के निधन पर तीन हजार का दान समिति के मंत्री कांतिलाल दक एवं कैलाश गिरी गोस्वामी को स्मृति स्वरूप प्रदान किए गए। इस दौरान समाज के सुरेश जटिया, रोड़ीलाल जटिया, पार्षद भेरूलाल मोहिल, विष्णुलाल, कालूराम, किशोर, रंगलाल, टेकचंद, गुड्डू जटिया आदि मौजूद रहे।