views
सीधा सवाल । भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि भीलवाड़ा में एक विवाह समारोह का आयोजन करके कोरोना फेलाने पर घीसूलाल आत्मज मनोहर लाल राठी निवासी भदादा मोहल्ला पर भारी-भरकम हर्जाना राशि लगाई गई जिससे समाज में भारी आक्रोश है।इसे तुरंत प्रभाव से निरस्त करने की मांग ज्ञापन में की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि इस संदर्भ संबंध में पुलिस थाने में एफआईआर पहले से दर्ज की गई है। जिसकी जांच जारी होकर न्यायालय द्वारा निर्णय किया जाना है। ऐसी परिस्थिति में न्यायालय के निर्णय के पूर्व ही हर्जाना राशि का नोटिस देकर वसूलना गैर वाजिब है। ज्ञापन में कहा गया है कि राजस्थान एपिडेमिक डिजीज ऑर्डिनेंस 2020 एक्ट अंडर सेक्शन 4 के तहत किसी भी कार्यक्रम में 50 व्यक्ति से ज्यादा व्यक्ति होने पर अधिकतम 10,000 रूपये का जुर्माना वसूलने का प्रावधान है।
माहेश्वरी सभा ने पीड़ित राठी परिवार के हर्जाना नोटिस को तुरंत प्रभाव से रद्द कर प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। ज्ञापन में श्रीनगर माहेश्वरी सभा अध्यक्ष केदार मल जागेटिया, मंत्री अतुल राठी, उपाध्यक्ष महावीर समदानी, जिला अध्यक्ष युवा संगठन प्रदीप पलोड, जिला महामंत्री युवा संगठन राघव कोठारी ने सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए कलेक्ट्री में ज्ञापन दिया।