views
छोटीसादड़ी। केन्द्र सरकार को पेट्रोल एवं डिजल की बढ़ती कीमतों सहित महंगाई पर नियंत्रण करने के निर्देश दिये जाने की मांग को लेकर ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी छोटीसादड़ी ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम गौरीशंकर शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि केन्द्र सरकार की अदूरदर्शी आर्थिक नितियों एवं अपरिपक्व शासन प्रणाली से देश आर्थिक, प्रशासनिक एवं सामरिक दृष्टि से असुरक्षित होता जा रहा हैं। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर घटती क्रुड आयल की कीमतें व देश में बढती पेट्रोल एवं डिजल की कीमतें आम जतना को हैरत में डाल रही हैं। पेट्रोल डिजल की कीमतों में निरन्तर वृद्धि होने से महंगाई सूचकांक निरन्तर बढाता जा रहा हैं। जिससे आम जनता को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा हैं। एक तरफ तो कोविड-19 महामारी के प्रकोप से व्यवसाय ठप्प हैं। वही, दूसरी तरफ केन्द्र सरकार की कर रोपण नीति से किसान, गरीब व आमजन त्रस्त होता जा रहा हैं। इन वर्गो के परिवार का भरण पोषण मुश्किल होता जा रहा हैं। ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की है कि केन्द्र सरकार को निर्देश प्रदान कर केन्द्र की वर्तमान सरकार पेट्रोल डिजल की कीमतें कम करें। और महंगाई पर नियंत्रण कर आमजन को राहत प्रदान करें। इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।