views
छोटीसादड़ी। देवली जंगल में बंदूक से फायर कर व तलवार से गलारेत कर निम्बाहेडा निवासी भरत वैष्णव की हत्याकांड में शामिल फरार आरोपी को छोटीसादड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। सीआई रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एसपी पूजा अवाना के निर्देशन में पुलिस ने भरत वैष्णव हत्याकांड के मामले में शामिल घटना के दिन जगंल मे रास्ते पर निगरानी करने वाला पीथलवडी गांव निवासी सतार अली पुत्र सुब्बान अली सैयद मुसलमान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सीआई ने बताया कि पुलिस ने गोपनीय व मुखबिर की सूचना पर आरोपी रसीद खा पुत्र छोटे खा पठान निवासी पिथलवड़ी कला व अमजद पुत्र हम्मीद अली सैयद निवासी पिथलवड़ी कला को पहले ही गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त टोपीदार बंदूक, पिस्टल व बाइक को बरामद किया था। तथा सत्तार पुत्र सुब्बान अली निवासी पिथलवड़ी कला की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। पुलिस ने इससे पूर्व 29 मई को इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी रसीद लंगड़ा व इराक खान को गिरफ्तार कर पूरे घटना का खुलासा किया था।