3087
views
views
छोटीसादड़ी। मौसम का मिजाज शुक्रवार दोपहर बाद अचानक बदल गया। तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी। वहीं बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। छोटीसादड़ी में दोपहर बाद तेज हवा के साथ काले बादलों ने आसमान में डेरा डाल दिया था। देखते ही देखते तेज बिजली की चमक के बीच बादल झूमकर बरसने लगे। बारिश ने मौसम खुशनुमा कर पिछले कई दिनों से पड़ रही रही गर्मी पर लगाम लगी। करीब एक घन्टे बाद बारिश तो थम गई लेकिन आसमान में बादल रहे और हवाएं चलती रही जिससे लोगों को भीषण गर्मी में राहत मिली। बारिश ने आमजन को जहां भीषण गर्मी से राहत पहुंचाई, वहीं फसलों के फायदे से किसान भी खुश हैं।