4914
views
views
देवाराम मीणा
सीधा सवाल।तखतगढ।राजपुरा रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास दो बाइक आपस में भिड गई घटना शुक्रवार शाम पौने छः बजे हुई । दोनो को घायल अवस्था में तखतगढ़ तखतगढ़ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया । घटना में एक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया । उन्हें यहां राजकीय चिकिसालय में प्राथमिक उपचार के बाद उपचार के लिए हायर सेन्टर रेफर किया गया ।जानकारी के अनुसार तखतगढ़ से राजपुरा जाने वाले सडक मार्ग के हनुमान जी मंदिर के पास दो बाइको की आमने - सामने की हुई टक्कर हो गई । घटना में दोनो बाइक चालक गंभीर रुप से घायल हो गए उन्हे तखतगढ़ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया जहां एक बाइक चालक नदाराम 60वर्ष पुत्र छोगाजी हीरागर दौलपुरा (पाली )की मौत हो गई ।जबकि दूसरा बाइक चालक बाबुलाल 45 वर्ष पुत्र लछाजी मीणा निवासी खिमाडा (पाली )गंभीर रूप से घायल हो गया । उन्हे तखतगढ राजकीय चिकिसालय मे चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में हायर सेन्टर रेफर किया गया ।देर शाम तक मृतक के परिजन तखतगढ नही पहुंचने पर मृतक का शव यहां चिकित्सालय की मोर्चेरी में रखवाया गया है ।सडक के दोनो ओर बबूल की झाडियां बढने से आए दिन हो नही है इस सडक मार्ग पर दुर्घटना ।