views
छोटीसादड़ी। अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने शनिवार रात में आम के पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। रविवार सुबह जब लोगो ने युवक के शव को पेड़ पर जुलता हुआ देखा तो परिजनों व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को नीचे उतार कर चिकित्सालय के मुर्दाघर भिजवाकर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मनोहरलाल पुत्र रतनलाल मीणा ने रिपोर्ट दी कि उसका 18 वर्षीय पुत्र दीपक उर्फ अतुल मीणा शनिवार शाम साढ़े सात बजे दुकान से काम कर घर लौटा ओर घर से साइकिल लेकर तालाब की ओर जाने की कहकर निकला। लेकिन देर रात तक नही लौटने पर फोन लगाया और उसकी तलाश की लेकिन कोई पता नही चला। सुबह गोदावरी में ईंट भट्टो के पास आम के पेड़ पर लटका मिलने की सूचना मिली। लोगो द्वारा मिली सूचना पर पुलिस उपनिरीक्षक शिवसिंह चौहान मय जाप्ता गोदावरी इलाके में स्थित ईंट भट्टो के पास स्थित खेत मे पेड़ पर फंदा बनाकर लटके युवक के शव का मौका मुआयना कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय की मोर्चरी में परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मृग कायम कर जांच शुरू कर दी।