3444
views
views
छोटीसादड़ी। तीन कृषि अध्यादेशों व डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष विकास जाट ने प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिखा है। पत्र में बताया कि केंद्र सरकार ने 3 कृषि अध्यादेश लागू एवं डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी की है। केंद्र सरकार के ये सभी कदम किसान-विरोधी हैं। कोरोना महामारी के दौरान कृषि क्षेत्र किसानों की मेहनत के कारण ही देश की अर्थव्यवस्था का पहिया घूम रहा है। इन अध्यादेशों के कारण किसानों के भविष्य एवं देश की खाद्य सुरक्षा पर गंभीर संकट मंडराने लगेगा। पत्र में किसान विरोधी कृषि अध्यादेशों को वापस लिया जाए। डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस लिया जाए। किसानों की मांगें अविलंब पूरी की जाएं। यदि 15 जुलाई तक केंद्र सरकार मांगों को पूरा नहीं करती है,तो आंदोलन किया जाएगा।