views
छोटीसादड़ी। जन आधार कार्ड वितरण में रुचि नही दिखाने व नोटिस की अवहेलना करने वाले व मनमर्जी दिखाते हुए विशेष मूलनिवास प्रमाण पत्र पर प्रधानमंत्री का फोटो का उपयोग करने वाले दो ई-मित्र कियोस्क धारक को एसडीएम गौरीशंकर शर्मा ने निलम्बीत करने की कार्यवाही की है। गौरतलब है कि जन आधार कार्ड ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से वितरित करने के राज्य सरकार ने आदेश जारी किये थे। लेकिन ई-मित्र कियोस्क धारको ने नागरिको को जन आधार कार्ड समय पर वितरित नही किये। जिसके चलते कई नागरिको को राज्य सरकार की योजनाओ के लाभ से वंचित रह गए। जन आधार कार्ड वितरण नही करने वाले अम्बावली ग्राम पंचायत के कियोस्क मनोहर लाल कुमावत को नोटिस जारी कर जन आधार समय पर वितरित करने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन जन आधार कार्ड वितरण में कियोस्क धारक द्वारा कोई रूचि नही ली। वही एक अन्य छोटीसादड़ी जलदाय विभाग के सामने स्थित कियोस्क धारक सुनील धाकड़ ने भी प्रधानमंत्री की फोटो का उपयोग विशेष मुल निवास में किया गया था। जिस पर सोमवार को कार्यवाही करते हुए एसडीएम गौरीशंकर शर्मा ने दोनों कियोस्क धारक को निलम्बीत कर दिया। एसडीएम अधिकारी ने बताया कि उन सभी ई-मित्र कियोस्क धारक जो कार्य में रूचि नही ले रहे व लापरवाही बरतने वालो के विरूद्ध भी कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।