views
छोटीसादडी। रविवार को भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस पर राजूखेड़ा में स्थित श्री घाटीवाले बालाजी परिसर में गुलाब के फूलों के पौधे लगाकर मनाया गया। परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ बृजेश प्रयानी ने बताया कि परिषद की महिला पदाधिकारियों के नेतृत्व में राजूखेड़ा स्थित घाटीवाले बालाजी परिसर में वहां की खूबसूरती बढ़ाने के लिए गुलाब के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने बालाजी से विश्व में फैल रही कोरोंना बीमारी से विजय के लिए विशेष प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में अमृत बंडी, नरेंद्र नरेडी, डॉ बृजेश प्रयानी,शारदा भँवर, विमल वया, शाखा अध्यक्ष मधु नरेडी, सचिव दुर्गा पारीक आदि ने संबोधित किया। इस दौरान रमेश पारीक, कोषाध्यक्ष जया प्रयानी, संरक्षक गीता सोलंकी, उपाध्यक्ष अंतिम वया, सुरेश जिंदल, दिलीप खिंची, राजकुमारी जिंदल, प्रेम लता शर्मा,पुष्पा मुछाल, विद्या खिंची, आस्था पारीक, चंचल सेन, मंदिर पुजारी, गिरीश मराठा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन छगन लाल उपाध्याय ने किया।