views
छोटीसादडी। प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापकों ने अपनी मांगों के निस्तारण के लिए राजस्थान वरिष्ठ अध्यापक संघ के बैनर तले जिला एवं ब्लाक कार्यकारिणी के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर सात सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन दिया। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली, पारदर्शी स्थानांतरण प्रक्रिया, प्रत्येक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हिंदी व अंग्रेजी अनिवार्य के पदों पर व्याख्याता पदों का सृजन, वरिष्ठ शिक्षक भर्ती 2016 पुनः मंडल आवंटन कर सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग द्वारा नियुक्ति दी जाने, डीपीसी संबंधित विसंगतियों को दूर करने आदि बिंदुओं को लेकर मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री ,निदेशक माध्यमिक शिक्षा के नाम छोटीसादड़ी के राजकीय विद्यालयों में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापकों द्वारा तहसीलदार सुंदर लाल कटारा को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक संघ के ताराचंद रैदास, नीरज साहू ,नारायण लाल मीणा, कमलेश डामोर भूपेंद्र सिंह चौधरी, नाथूराम बामणिया ,सागरमल चौधरी ,सुरेश चंद्र पाटीदार ,मनोज शर्मा आदि कई वरिष्ठ अध्यापक मौजूद रहे।