8274
views
views
छोटीसादडी। क्षेत्र के गागरोल पंचायत के गोठडा क्षेत्र में विगत कई दिनों से अच्छी बरसात नहीं हुई। जिसको लेकर मंगलवार को बालाजी मित्र मण्डल सानिध्य में इंद्रयज्ञ का आयोजन किया गया। गांव के घनश्याम जणवा ने बताया कि गांव में बादलों की काली घटाएं छाने व दिन भर उमस ओर बारिश का मौसम दिखने पर गांव में महिला पुरुष ने श्रद्धा के साथ भगवान इंद्र देव को मनाने के लिए गांव में स्थित हनुमान मंदिर पर इंद्रदेव को मनाने के लिए यज्ञ का आयोजन किया। महिलाओं ने भी सामूहिक गीतो से बारिश की मंगल कामना की।