9765
views
views
छोटीसादडी। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा छोटीसादड़ी के सदस्यों ने बुधवार को राष्ट्रपति के नाम एसडीएम गौरीशंकर शर्मा को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले कैलाश बनाम महाराष्ट्र सरकार के बिंदु संख्या 20 को आधार बनाकर तथा राजस्थान गुजरात मध्य प्रदेश महाराष्ट्र को भील प्रदेश अनुसूचित क्षेत्र में संविधान के अनुच्छेद 244(1) की मूल भावना अनुरूप प्रशासन में आरक्षण को लागू किए जाने व इनके पुरखों के जीवन मूल्यों को मानव प्रजाति सहित जीव जगत की सुरक्षा भील प्रदेश राज्य बनाने की कवायद शुरू करने के आदेश करने की मांग को लेकर भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के सदस्यों ने ज्ञापन दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।