views
सिरोही जिले के कुछ क्षेत्रों में एक बार टिड्डी दल ने दस्तक दी
-बच गई फसलें फायर ब्रिगेड के वाहन व फॉल्कन मशीन से कीटनाशक छिड़का, टिड्डियां अब क्षेत्र से रुखसत
हितेश रावल
सीधा सवाल।कैलाशनगर | क्षेत्र के झाड़ोलीवीर कृषि कुओं पर एक बार फीर टिड्डी दल ने दस्तक दी। गुरुवार को शाम को क्षेत्र के आस पास के खेतों में ठहराव किया था । किसानों ने थाली व पटाखे फोड़ कर कही तरीके अपनाकर टिड्डियों को भागने में सफल रहे, तो उसके बाद फ़ोन के जरिए मिली जानकारी के अनुसार रोवाड़ा घाटा के पहाड़ी इलाकों में जा पहुंची। उसके बाद गुरुवार शाम को वापिश टिड्डी दल ने गांव के आस पास खेतों में दस्तक दी। टिड्डियों के दस्तक की जानकारी किसानों ने ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी मंजीत सिंह व पटवारी गोपाल सिंह को फ़ोन के जरिए सूचना दी। सूचना की जानकारी मिलते ही ग्राम विकास अधिकारी व पटवारी मौके पर पहुंचे जहां टिड्डियों का पड़ाव डाला हुआ देख कर एसडीएम को टिड्डी दलों का लोकेशन ट्रेस कर जानकारी दी। कृषि विभागीय अधिकारी समेत अन्य लोगों ने शुक्रवार सुबह उजाला होने के साथ ही टिड्डियों को खदेड़ने में लगे रहे। इसके लिए कृषि विभाग ने फायर ब्रिगेड व फॉल्कन मशीन का सहारा लिया वही किसानों ने तालियां बजाकर भगाया। ग्राम विकास अधिकारी मंजीत सिंह ने बताया कि 50 फीसदी टिड्डियां तो दवाई स्प्रे छिड़काव के जरिये मारी गई, जबकि शेष को भगाने में कामयाबी हासिल की। पटवारी गोपाल सिंह ने बताया कि गुलाबी व पीली रंग टिड्डियों के दल ने देर रात खेतों में पड़ाव डाल दिया। हालांकि ये आधे आधे किलोमीटर में ही फैली हुई थी। शिवगंज अग्नि शमन (फायर ब्रिगेड) पायलट रवि माली ने बताया कि टिड्डी दल को नष्ट करने के लिए सुबह साढ़े पांच बजे जिले के ट्रेक्टर चलित स्प्रेयरो कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया गया । ऑपरेशन सुबह साढ़े पांच बजे से लेकर सुबह साढ़े नौ बजे तक चला । मौके पर उपस्थित किसान पहाड़ सिंह , समाजसेवी केसाराम चौधरी , हंसाराम मेघवाल व मुकेश चौधरी आदि कही लोग मौजूद थे।