views
सीधा सवाल।सिरोही। सिरोही जिले में नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना का प्रयास फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश चंदेल, संरक्षक अजरुदीन मेमन, उपाध्यक्ष रहीम खान, वकील सिंह, एडवोकेट फिरोज पठान व छगन कोली द्वारा सिरोही की शान स्मृति चिन्ह तलवार व साफा माला पुष्प हार भेंटकर भव्य स्वागत किया। ट्रस्ट अध्यक्ष राकेश चंदेल ने बताया कि सिरोही पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के सिरोही जिले में पदभार संभालने पर इस विश्वव्यापी महामारी कोरोना में पुलिस प्रशासन द्वारा राजस्थान सरकार में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने पर अवाना का स्वागत किया गया। पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने कहा कि हर संभवत सिरोही जिले लिए कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं आवश्यक जगह पर कर्फ्यू लगा कर जन हितेषी कार्य किए जा रहे हैं और जिले में भय व अपराध को रोकने के भी प्रयास किए जा रहे है।अवसर पर ट्रस्ट संरक्षक अजरुदीन मेमन ने बताया कि हमारा ट्रस्ट हमेशा असहाय व जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए हमेशा प्रयास करता आ रहा है। ट्रस्ट के द्वारा हर संभवत सहयोग के लिए आगे भी तत्पर रहने का आश्वासन भी दिया ।