views
छोटीसादड़ी। नेशनल हाईवे स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर हरियाली अमावस्या को मंदिर मंडल के संरक्षक पूर्व जिला परिषद सदस्य घनश्याम आंजना के के मुख्य अतिथि में दानपात्र खोला गया जिसमें 17076 रुपए की राशि निकली। मंदिर मंडल के पदाधिकारियों और सदस्यों की मौजूदगी में भादवा महीना के मेले संबंधित चर्चा की गई जिस पर निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा मेला आयोजन की स्वीकृति दी जाती है,तो मेला आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सदस्यों द्वारा मांग रखी गई थी मंदिर परिसर की बाउंड्री के लिए तार फेंसिंग एवं मैन गेट बनाने का सर्व सहमति से निर्णय लिया गया। बैठक का आयोजन में मंदिर परिसर के अंदर नीम के पौधे लगाने का शुभारंभ कर सभी सदस्यों द्वारा नीम के पौधे लगा कर शुरुआत की एवं संकल्प लिया कि पूरे परिसर में पौधे लगाकर परिसर पूरा हरा भरा बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष गिरधारी लाल कुमावत, मंत्री प्रभु लाल धाकड़, कोषाध्यक्ष शांतिलाल धाकड़, उदय लाल धाकड़, कैलाश चंद्र तिवारी, लक्ष्मीलाल कुमावत, मोहनलाल, नारूलाल, हरचंद रावत, बद्रीलाल सुथार, नानालाल, लक्ष्मीलाल, किशन लाल जणवा आदि मौजूद रहे।