10563
views
views
छोटीसादड़ी। जटिया समाज धर्मशाला समिति व जटिया समाज विकास समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल रमण्डवार ने दोनो समितियों के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। कन्हैयालाल रमण्डवार ने बताया कि समाज में विगत कई वर्षों से पद पर रहते हुए समाज के विकास के कार्य में अपना योगदान दे रहा था। लेकिन कुछ समय से स्वास्थ्य खराब रहने से पद पर रहते हुए समाज के विकास के कार्य एवं समाज सेवा करने में असमर्थ हूं। स्वेच्छा से दोनों ही पदों से इस्तीफा दिया है।