views
छोटीसादड़ी। पंचायत समिति के सभागार में एसडीएम विनोद मल्होत्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई । जिसमें तहसीलदार विकास अधिकारी एवं ब्लॉक लेवल अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में मल्होत्रा ने सभी ब्लॉक लेवल अधिकारियों को अपने-अपने विभाग में मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के लिए निर्देशित किया। साथ ही समय-समय पर कार्यालय को सेनीटाइज करे एवं अधिकारियों व कर्मचारियों को साबुन से हाथ धोने को भी कहा। इस दौरान मल्होत्रा ने बैठक में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को जन कल्याणकारी योजना का लाभ गरीब लोगों तक पहुंचाने तथा किसी भी व्यक्ति को कार्यालय में काम के लिए चक्कर नहीं कटवाने के भी निर्देश दिए। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय पर काम करने के लिए भी निर्देश दिए। चिकित्सा विभाग से डॉ कुमुद माथुर से कोरोना महामारी के बारे में जानकारी ली। और सभी एएनएम को ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण के बारे में सही तरीके से सर्वे करने के निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार सुंदरलाल कटारा,विकास अधिकारी विश्वनाथ शर्मा, बीसीएमओ डॉ कुमुद माथुर, सीबीईओ महेंद्र सिंह गुप्ता, नगर पालिका जेईएन दुलीचंद सोलंकी, बीएसओ बीरबल मीणा, लोक सार्वजनिक निर्माण विभाग के जेईएन दयाराम मीणा, उप कोषाधिकारी दयाराम सांखला, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की सहायक अभियंता पूजा आर्य तथा आबकारी अधिकारी भरत कुमार मीणा सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।