views
छोटीसादड़ी
छोटीसादड़ी। गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की गोलीमार की गई हत्या की घटना से पूरे देश के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है, छोटीसादड़ी में भी पत्रकारों ने इस घटना की निंदा करते हुए इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ महाराष्ट्र की तर्ज पर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग उठाई। सभी पत्रकार एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा को राष्टपति के नाम एक ज्ञापन दिया। पत्रकारों का कहना था कि पत्रकार समाज में हो रहे गलत कामों और अधिकारियों की कार्यप्रणाली के साथ सरकारी योजनाओं सहित तमाम तरह के मुद्दे को लेकर समाज की आवाज़ बनता है, लेकिन जब गाजियाबाद जैसी घटना सामने आती है,तो खुद से ज्यादा अपने परिवार की भी चिंता सताने लगती है। गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी ने अपने भाँजी से छेड़छाड़ की घटना को लेकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की लेकिन इंसाफ की जगह पत्रकार को मौत मिली। इसलिए छोटीसादड़ी के पत्रकारों ने राष्टपति से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की है। वही, पत्रकार संघ के तत्वधान में दिवंगत पत्रकार विक्रम जोशी को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उपस्थित पत्रकार साथियों ने स्वर्गीय विक्रम जोशी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और 2 मिनट का मौन रखकर के उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उपस्थित पत्रकारों ने एक स्वर में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की। इस दौरान अध्यक्ष कैलाशचंद शर्मा, शैलेंद्र सिंह यादव, रोहित शर्मा, अनिल शर्मा, मुकेश कुमार मेघवाल, ललित औदीच्य, समकित वया, राजेंद्र चतुर्वेदी, कमलेश पाटीदार, ललित जोशी, अंबालाल सुथार,रमेशचंद्र टांक, किशन जणवा, प्रह्लाद जणवा, रोहित रेगर आदि मौजूद रहे।