6300
views
views
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ एसीबी की बांसवाड़ा में बड़ी कार्यवाही करते हुवे बड़गांव पंचायत समिति तलवाडा के पंचायत के सरपंच पति और वार्ड पंच को ट्रेप किया। सरपंच पति सेवालाल,वार्ड पंच दिलीप को 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक हेरम्ब भाई जोशी ने बताया कि ई-मित्र संचालक के बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांगी थी। बकाया बिलों की राशी 17176/- चेक पर हस्ताक्षर करने की एवज में चेक राशी का आधा हिस्से की मांग करना और रिश्वत राशी 7 हज़ार पर गिरफ्तार किया। पंचायत के सभी कार्य सरपंच पति ही करता था।