views
एसीबी टीम की कार्यवाही
प्रतापगढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रतापगढ़ की टीम ने बुधवार को यहां समाज कल्याण विभाग कार्यालय में एक बाबू और संविदाकर्मी को 15 सौ रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह राशि कॉलेज में अध्ययनरत द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी से छात्रवृत्ति आवेदन में आपत्ति हटाने की एवज में मांगी गई थी। भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के पुलिस उप अधीक्षक हेरंब जोशी ने बताया कि विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए पंद्रह सो रुपए की रिश्वत लेते हुए समाज कल्याण विभाग के एक बाबू और संविदा कर्मी को गिरफ्तार किया है। जोशी ने बताया कि जिले की अरनोद तहसील के रहने वाले बीएसटीसी द्वितीय वर्ष के छात्र शांतिलाल ने विभाग में परिवाद दिया था कि सामाजिक अधिकारिता विभाग की छात्रवृत्ति के लिए उसने ऑनलाइन आवेदन किया था।जिसमें कमियां निकालते हुए कनिष्ठ सहायक संदीप पाटीदार और कंप्यूटर ऑपरेटर कुलदीप टेलर ने उससे 16500 रुपए की छात्रवृत्ति पास करवाने की एवज में 3000 रुपए की राशि मांगी थी जिसमें 2500 में सौदा तय हुआ था। इसकी शिकायत परिवादी शांतिलाल द्वारा विभाग में की गई थी जिसका सत्यापन 4 अगस्त को किया गया। इस दौरान परिवादी द्वारा 1000 रुपए की रिश्वत कुलदीप को दी गई थी। बुधवार को शांतिलाल पंद्रह सौ रूपए की रिश्वत राशि लेकर विभाग के कनिष्ठ सहायक संदीप पाटीदार के पास पहुंचा और यह राशि उसे दी। इशारा पाकर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए संदीप पाटीदार और कुलदीप टेलर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।