views
छोटीसादड़ी। बरसों से सरकारी खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत गरीब बन कर गरीबों का अनाज डकार रहे सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा ने सख्ती दिखाते हुए राज्य कर्मचारी होते हुए खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लेने वाले 216 कर्मचारियों को 27 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 26 लाख रुपये की रिकवरी निकालकर पैसे अपने अपने कार्यालय अध्यक्ष को जमा कराने के निर्देश देकर 7 दिन के अंदर पैसे जमा करवा कर पालना रिपोर्ट पेश करने के सख्त आदेश देने के बाद सोमवार को सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत राशन प्राप्त कर रहे सरकारी कर्मचारी नोटिस में अजीब दलीलें लिखकर एसडीएम कार्यालय पहुंच रहे हैं। किसी कर्मचारी ने लिखा कि मैंने तो राशन लिया ही नहीं,फिर भी मेरे नाम से नोटिस जारी क्यों हो गया, और किसी ने लिखा की हमें तो पता ही नहीं कि हमने कभी राशन लिया है और किसी ने लिखा कि हमको पता ही नहीं है और हमारे हिस्से का राशन राशन डीलर उठा कर खा गया, हालांकि उपखंड प्रशासन ने राशन उठा रहे सरकारी कर्मचारियों की किसी दलील को नहीं सुना और सोमवार को राशन उठा रहे कई सरकारी कर्मचारियों से 10 लाख रुपए की रिकवरी राशि वसूल की है। वही, एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा ने बताया कि जो सरकारी कर्मचारी और अमीर लोग गरीबों के हक का सरकारी योजना खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत राशन उठा रहे हैं। वे खाद्य सुरक्षा योजना से अपना नाम हटवा ले अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।