16170
views
views
- 38 रिपोर्ट नेगेटिव, तीन रिपीट टेस्ट में
कनेरा। घाटा क्षैत्र में विगत बुधवार को एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद सोमवार को मेडिकल टीम द्वारा कुल इकतालीस जांच नमूने लिए गए थे। भीलवाड़ा लेब से कोरोना रिपोर्ट आई है, जिनमें अड़तीस रिपोर्ट नेगेटिव आई है।बाकी तीन रिपीट की रिपीट टेस्ट में हैं। जिसकी रिपोर्ट आना शेष है। घाटा क्षैत्र के लिए तीन छोड़कर सभी जांचें नेगेटिव आने से आमजन को राहत मिली है। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ हरिशंकर खेडिया ने समय पर मेडिकल टीम द्वारा कोरोना जांच कराने से क्षैत्र में कोरोना के बारे में फैल रही अफवाहों से भी निजात मिली है।