views
छोटीसादड़ी
छोटीसादड़ी। अब तक कोरोना से अछूते रहे छोटीसादड़ी नगर में भी कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है। बुधवार को छोटीसादड़ी नगर में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना पॉजिटीव मरीज मिलने से नगर में हड़कंप मच गया। महिला सहित तीन जने की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी अनुसार सोमवार को चिकित्सा टीम ने कोरोना सैंपल लिए थे जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आई। जिसमें शहर में रहने वाले तीन लोग कोरोना पॉजिटीव पाए गए। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग व पुलिस ने पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद तत्परता दिखाते हुए पॉजिटिव व्यक्तियों के निवास से 300 मीटर की परिधि तक आवागमन रोकने व लोगो को घरों में रहने हिदायत देते नजर आए। स्वास्थ्य विभाग ने पॉजीटिव रोगियों को 108 एम्बुलेंस से उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। बीसीएमओ डॉ कुमुद माथुर ने बताया कि तीन दिन पूर्व विभाग द्वारा जांच शिविर में लिए गए नमूनों में से नगर के सेठजी की हवेली के पास रहने वाली 50 वर्षीय महिला, सोनी मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय युवक व एक 13 वर्षीय बालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीनो की रिपोर्ट पॉजिटिव के आने के बाद एसडीएम विनोद मल्होत्रा, सीआई रवींद्र प्रताप सिंह, बीसीएमओ डॉ.कुमुद माथुर, डॉ विजय कुमार गर्ग, डॉ अमित शर्मा व चिकित्सकीय दल एवं पुलिस जाप्ता सेठजी की हवेली के यहां पहुंचे। यहां रोगी के घर की ओर जाने वाली गलियों में आवागमन बंद करते हुए लोगो को घरों में रहने के सख्त निर्देश दिए। वही, कंटेंटमेंट एरिया पहुंचकर लोगो को संयम रखने का संदेश देने के साथ 300 मीटर परिधि तक आवागमन बंद कर दुकानें बंद करवाई गई। साथ ही भीड़ एकत्रित नही होने व सावधान रहने के साथ साथ घरों में रहने के लिए पुलिस ने लोगो से अपील भी की।
- उपचार के लिए दो को रेफर किया, 13 वर्षीय का नहीं लग पाया पता
चिकित्सा विभाग को नगर के तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोनो पॉजिटिव आने के बाद चिकित्साकर्मियों में हड़कम मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम पॉजिटिव रोगियों के घर पहुंचकर 108 एम्बुलेंस से महिला सहित दोनों रोगियों को उपचार के लिए रेफर किया गया। वही, 13 वर्षीय पॉजिटिव बालक के मोबाइल नम्बर व पता गलत होने के चलते अभी तक सही स्थिति व रोगी का पता नहीं लगा पाई है।
- दमकल वाहन से किया सेनेटाइजर
शहर में कोरोना रोगियों की पुष्टि होने के बाद नगर पालिका प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन में दमकल वाहन से सेनीटाइज किया गया। वही, एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा, सीआई रविंद्र प्रताप सिंह, बीसीएमओ कुमुद माथुर, पटवारी दीपक राव मराठा सहित चिकित्सा टीम व पुलिस जाप्ता कंटेनमेंट जॉन में पहुंचकर लोगों को घरों में रहने के लिए कहा।