21651
views
views
छोटीसादड़ी। लंबे समय से कोरोना से वंचित छोटीसादड़ी नगर में भी लापरवाही के चलते कोरोनो रोग से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या धीरे-धीरे सामने आ रही है। जहां सोमवार को हुई जांच की रिपोर्ट में बुधवार को महिला सहित तीन कोरोनो संक्रिमित मिले। वही शुक्रवार सुबह उदयपुर आरएनटी मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में छोटीसादड़ी नगर के वनविभाग के पास स्थित एक व्यक्ति ओर कोरोनो संक्रिमित पॉजिटिव निकला है। अब नगर में कोरोनो के चार संक्रमित रोगी हो गए है। वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को लिए गए 81 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।