views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। उपखंड मुख्यालय पर कोरोना से जहां लंबे समय बाद राहत मिली थी वहीं अब एक बार फिर कोरोना वायरस क्षेत्र में अपने पैर पसारने लगा है। आज नगर पालिका क्षेत्र में 18 संक्रमित रोगी सामने आए हैं जिनमें से एक निजी अस्पताल के स्टाफ के पांच कार्मिक शामिल है वही अस्पताल संचालक के परिवार के साथ व्यक्ति भी संक्रमित पाए गए हैं। क्षेत्र में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। उप जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मंसूर ख़ान ने बताया कि आज प्राप्त रिपोर्टों में 18 रोगियों कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इन रोगियों में आदर्श कॉलोनी क्षेत्र के दो, आर के कॉलोनी के चार, 2 प्रवासी श्रमिकों सहित 12 संक्रमितो में निजी अस्पताल के संचालक के परिजन व अस्पताल के कार्मिक शामिल है। इस संबंध में आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है। वही यह भी सामने आया है कि संक्रमित पाए गए लोगों में कोरोना के कोई लक्षण सामने नहीं आए हैं लेकिन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।