views
बाड़मेर।जिले के गिड़ा क्षेत्र के बारूपाल बस्ती चिड़िया के सामुदायिक भवन में रविवार को प्रतिभा सम्मान एवं पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिड़िया के कक्षा दसवीं के विद्यार्थी गजेंद्र कुमार ने 83.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ग्राम पंचायत में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर तथा पूर्व सरपंच जेठाराम बारूपाल, नगर परिषद बालोतरा के मनोनीत पार्षद बगदाराम बोस ने माला पहनाकर छात्र का सम्मान किया। इस अवसर पर छात्र गजेंद्र ने बताया कि उच्च अध्ययन कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए प्रयास करेगा।मेल नर्स प्रथम प्रेमाराम बारूपाल ने कहा कि छात्र के उच्च अध्ययन के लिए आर्थिक सहयोग किया जाएगा।कार्यक्रम में सामुदायिक भवन परिसर में पौधारोपण भी किया गया।वयोवृद्ध अचलाराम ने पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि मरूभूमि को हरा भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की आवश्यकता है।इस अवसर पर लुंबाराम , मोटाराम, दिलीप बारूपाल , श्रीमती तारा, डॉ कुलदीप सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।