2079
views
views
छोटीसादड़ी। क्षेत्र के बंबोरी गांव में स्थित गंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पर्यावरण प्रेमियों ने प्रतिपौधा 500 रुपये एकत्रित कर मय ट्री गार्ड नीम के 180 पौधे लगाए गए। गंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर क्षेत्र से लेकर मुख्य सड़क तक दाएं बाएं ट्रैक्टर मशीन द्वारा गड्ढे खोदे गए। ट्री गार्ड लगाकर सुबह से लेकर शाम तक दिनभर पौधे लगाए गए तथा पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली। इस दौरान ठाकुर राव लव कुमार सिंह, गोवर्धन आमेटा, रमेश गोपावत, किशन जणवा, श्याम सिंह पंवार, पप्पु गमोर, सुरेश गोपावत, ईश्वर चत्रावत, पुष्कर धाकड, पुरण देवडा, गोपाल चत्रावत, सतपाल सिंह, गुडु सोनी, जगदीश सिंह, अभिजीत आमेटा, श्रवन जणवा, जयंत व्यास आदि ने सहयोग किया।