5166
views
views
छोटीसादड़ी। सोमवार को राजस्थान प्री बीएसटीसी की परीक्षा के दौरान नीमच रोड़ स्थित गुलाबचंद मेवाड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में महाँकाल सेना शिवाय ग्रुप द्वारा विद्यार्थियों को मास्क वितरित किए गए। इस दौरान प्राध्यापक महेश पायक, पंकज पुर्बिया,दीपेश राव,चिंटू शर्मा,महेश कुमावत,पिंटू मीणा, उदयलाल मीणा,मयूर सोनी,पुष्पेंद्र सिंह, अंकित सेन, रोहित लक्षकार मौजूद रहे।