3696
views
views
छोटीसादड़ी। हजरत इमाम हसन-हुसैन सहित करबला के शहीदोंं की याद में मातमी पर्व मोहर्रम के अवसर पर नाराणी गांव में यादे इमाम हुसैन में लंगर का आयोजन किया गया। मुस्लिम समाजजनों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लंगर बनाकर लोगो में तक्सीम किया गया। साथ ही करबला के शहीदोंं की याद करते हुए हलीम व शरबत बनाकर समाज मे तक्सीम किया गया। इस अवसर पर सदर मुबारक हुसैन, लालमोहम्मद, हजीमोहम्मद हुसैन ,इकबाल हुसैन, निजाम सद्दाम अशरफी ,मुस्तकीम हुसैन मुस्ताक आबिद, साकिर , शाहरुख समीर इरफ़ान आदि ने मौजूद रहकर सहयोग किया।