views
छोटीसादड़ी। राजकीय महाविद्यालय के प्रवेश शुल्क जमा करवाने की तिथि 14 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। कॉलेज प्राचार्य डॉ सावन कुमार जांगिड़ ने बताया कि निदेशालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान के निर्देशानुसार महाविद्यालय के स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के लिए ईमित्र पर शुल्क जमा करवाने की तिथि 2 सितंबर से बढ़ाकर 14 सितंबर कर दी गई है। साथ ही महाविद्यालय के प्रवेश नोडल अधिकारी प्रोफेसर सुनील कुमार ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले मुख्य वरीयता सूची तथा प्रतीक्षा सूची वाले विद्यार्थी अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना ही समय पूर्व ई मित्र पर जाकर अपना शुल्क जमा करावे l प्रवेश अधिकारी ने बताया कि पूर्व में स्नातक पार्ट द्वितीय तथा तृतीय में प्रमोट होने के उपरांत फीस जमा कराने से वंचित रहें अभ्यर्थी 10 सितंबर तक अपनी फीस तुरंत प्रभाव से जमा करवाएं l निर्धारित समय तक शुल्क जमा नहीं करवाने की समस्त जिम्मेदारी विद्यार्थी की होगी अन्यथा प्रवेश फार्म स्वत ही निरस्त हो जाएगा।