13461
views
views
समाजसेवी अश्विन सेमलानी सहित कोठारी परिवार आया आगे
तखतगढ़।सुमेरपुर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत अनोपपुरा को बिटूडा पीरान गांव के रहने वाले ऋषभ गोता कोठारी परिवार के रमेश व दिनेश कोठारी ने प्रेरित कर्ता अश्विन सेमलानी, अब्दुल सत्तार मुल्तानी की प्रेरणा पर अपने पूर्वजों की याद में करीब 4लाख का सम्पूर्ण सुविधा वाला कचरा वाहन मुख्य अतिथि विधायक जोराराम कुमावत, उपखंड अधिकारी देवेंद्र यादव, विकास अधिकारी तनुराम, प्रतिनिधि अब्दुल सत्तार मुल्तानी की उपस्थिति में सरपंच गोपाल सिंह, ग्राम विकास अधिकारी हबीब खा, वार्ड पंच भबूताराम मेघवाल, पुखराज मीणा व प्रवीण प्रजापत बिठुडा निवासियों को वाहन की चाबी व ग्राम पंचायत के नाम के दस्तावेज सुपुर्द किये गए।इस अवसर पर उपखंड अधिकारी यादव ने सफाई सम्बंधित जागरुकता का संदेश दिया।


