5460
views
views
सिरोही। जिला स्तरीय दत्तक ग्रहण कमेटी द्वारा बालिका सुरभि को अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्री मालवीय , जिला बाल संरक्षण इकाई, के सहायक निदेशक संजय सावलानी , बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा कल्पना राणावत , अधीक्षक बाबूलाल गरासिया व राजकीय विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण एजेन्सी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ दिलराज मीणा द्वारा कारा पोर्टल पर चयनित एकल माता परोणिता पात्रा निवासी दारजलींग पश्चिम बंगाल को सुपुर्द किया गया।
इस अवसर पर संरक्षण अधिकारी कन्हैया लाल ,सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र कुमार आउट रिच वर्कर दिलीप धवल, गोविन्द सिंह ,वसीम पठान, प्रिंस सिंह, भानाराम व गणेश समेत उपस्थित थे।