views
सिरोही, जालोर,पाली जिले के विभिन्न गांवों की 60 टीमें लेगी भाग
तखतगढ़। सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र चाणौद गांव में मीणा समाज द्वारा आयोजित होने वाले श्री ऋषि क्रिकेट प्रतियोगिता का 11 सितंबर से शुभारंभ होगा।आयोजन कमेटी के आदाराम मीणा व उम्मेद मीणा ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में सिरोही, जालोर,पाली जिले के विभिन्न गांवों से टीमें भाग लेगी। जिसमें प्रथम विजेता रहने वाली टीम 21000 रूपये एवं उप विजेता रहने वाली टीम 11000 रूपये दिये जाएंगे। वहीं तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 3100 रूपये प्रदान किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि टीम की एंट्री फीस 1500 रूपये है,जिसे देकर मीणा समाज की टीम भाग ले सकेंगी।इधर कोरोना के चलते सरकार की गाइडलाइंस की पालना को लेकर सभी खिलाड़ी मुंह मास्क बांधकर एवं सोशल डिस्टेंस बनाए चाणौद के किक्रेट प्रतियोगिता में भाग लेने की हिदायत है।
-चाणौद में तीनों जिलों को किया आमंत्रित
मीणा समाज सिरोही, जालोर,पाली के विभिन्न गांवों की टीमों को भाग लेने के लिए आमंत्रित। साथ ही समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों व समाजसेवी, भामाशाहों को भी कार्यक्रम में आने न्यौता दिया जा रहा है।
-श्री गौतम ऋषि ट्रस्ट अध्यक्ष होंगे मुख्य अतिथि
चाणौद गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री गौतम ऋषि ट्रस्ट मीणा समाज 11 परगना के अध्यक्ष उमाराम बिलर शिरकत करेंगे। साथ ही मीणा समाज के पंच पटेल, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, भामाशाह सहित कई गणमान्य लोग भाग लेंगे।
-नियम शर्तों की करनी होगी पालना
चाणौद गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व बाहरी टीमों के खिलाड़ियों को आयोजक कमेटी द्वारा बनाएं नियम शर्तों की पालना होगी।ऐसा नहीं करने पर उस टीम को बाहर कर दिया जाएगा।