3024
views
views
छोटीसादड़ी। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दिव्यांगजनो के प्रमाणपत्र जारी करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। बीपीएम अशोक कुमार बैरवा ने बताया कि शिविर में डॉ.प्रमोद कुमार जैमन-हडडीरोग विषेशज्ञ,डॉ राधेश्याम कच्छावा नेत्र रोग विषेशज्ञ, डॉ.नरेश कुमावत-नाक कान गला रोग विषेशज्ञ, डॉ विमल मीणा -मानसिक रोग विषेशज्ञो द्वारा दिव्यांगजनो के प्रमाण पत्र जारी किये गए। बीसीएमओ डॉ कुमुद माथुर ने बताया कि उक्त केम्प में हडडीरोग के 57, मानसिक रोग के 3, नेत्र रोग के 6 व नाक कान गला रोग के18 सहित कुल 84 दिव्यांगजनो के प्रमाण पत्र जारी किये गए। इस दौरान केम्प में सीएचसी प्रभारी डॉ जगदीश वर्मा, डॉ राहुल मीणा, साइक्याट्रिक नर्स महेश पाटीदार, मेल नर्स दिलीप तेली, शान्तिलाल कुमावत, कम्प्युटर आपरेटर राजेश वैष्णव, विक्रम सिंह मौजूद रहे।