2499
views
views
छोटीसादड़ी। क्षेत्र के जलोदिया केलूखेड़ा स्थित राजकीय जनजाति बालिका छात्रावास में शुक्रवार को वन महोत्सव के अंतर्गत पूरे छात्रावास परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मीनारायण तिवारी ने बताया कि वर्तमान में वनों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है इससे पर्यावरण पर खासा प्रभाव पड़ रहा है। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई होने से पर्यावरण दिनोंदिन बिगड़ता जा रहा है,जो चिंता का विषय है। यह सिलसिला लगातार चलता रहा तो आने वाले समय में इसका परिणाम मानव जीवन को भुगतना पड़ेगा। इस दौरान पंचायत सहायक गुणवंत जणवा, छात्रावास अधीक्षक शिवकन्या वैरागी स्टाफ सहित विजय गंधर्व,दशरथ नाई, मुकेश मेघवाल,कैलाश भील,मदन मेघवाल मौजूद रहे।