views
छोटीसादड़ी। नगर में प्राइवेट एंबुलेंस संस्था संचालकों द्वारा कमीशन के चक्कर में जबरदस्ती निजी अस्पतालों में मरीजों को भर्ती कराने का मामला अब जोर पकड़ने लगा है। शुक्रवार को लोगों ने सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा को ज्ञापन सौंपकर छोटीसादड़ी नगर में प्राइवेट एंबुलेंस संचालकों द्वारा नीमच, चित्तौड़, उदयपुर, अहमदाबाद आदि अस्पतालों में कमीशन के चक्कर में जबरदस्ती मरीजो को निजी अस्पतालों मे भर्ती कराने वाले एंबुलेंस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि इससे निजी अस्पताल लोगों के साथ लूट खसोट कर रहे हैं। साथ ही बताया कि छोटीसादड़ी में पिछले कई वर्षों से किसी भी पीड़ित मरीज या फिर दुर्घटना मे घायल व्यक्ति को छोटीसादड़ी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर,अहमदाबाद या और कई अन्यत्र रेफर किया जाता है, लेकिन पीड़ित या घायल व्यक्ति व उसके परिवार वाले उस समय कोई भी निर्णय लेने में असमर्थ रहते है कि घायल व्यक्ति का किस अस्पताल में इलाज कराया जाए। इसी का फायदा उठाते हुए छोटीसादड़ी में निजी एम्बुलेंस संचालको द्वारा कमीशन के लालच के चक्कर में मरीजो को निजी अस्पतालों मे जबरदस्ती भर्ती करवा देते है। इसके बाद घायल व्यक्ति व पीड़ित के परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। कई बार तो ऐसे हालत बन जाते है कि प्राइवेट अस्पताल मरीजों का भारी-भरकम बिल थमा देते हैं और गरीब मरीज इतना भारी भरकम बिल जमा नहीं करा पाता है। इससे गरीब तबके के लोग इतना भारी भरकम बिल नहीं जमा करा पाते है। कई बार तो गरीब मरीज अपनी जमीन और जेवर तक बेचकर रखकर निजी अस्पतालों द्वारा दिए गए बिल को जमा कराते हैं। इससे उनको काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने एसडीएम मल्होत्रा से कमीशन के लालच में निजी अस्पतालों में गरीब मरीजों को भर्ती कराने वाले एंबुलेंस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।