7791
views
views
छोटीसादड़ी। मंगलवार सुबह गांधी चौराहे पर दिहाड़ी मजदूरों द्वारा सोशल डिस्टेंस की पालना नही करने पर पुलिस ने सख्ती बरती गई। सुबह जब गांधी चौराहे पर मजदूरों की भीड़ जमा हो गई। यहां ऐसा लग रहा था कि कोई मेला लगा हो। ग्रामीणों को कोरोना का डर कई तक दिखाई नही दे रहा हो। ऐसे में संक्रमण फैल सकता है। वही, सूचना पर पहुंची पुलिस जाब्ता ने ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंस की पालना करने की हिदायत दी। साथ ही पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने का दायित्व भी निभा रही है। कहीं समझाइश के जरिए तो कही अन्य तरीकों से पुलिस ऐसा कर रही है।