3213
views
views
छोटीसादड़ी। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का संकल्प लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत एवं जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय के दिशा निर्देश के अनुसार मंगलवार को नगर में सब्जी, फल फ्रूट विक्रेता एवं समस्त ठेला गाड़ी व्यवसाई को कपड़े से बनी कैरी बैग वितरित किए गए। साथ ही प्लास्टिक की थैली का बहिष्कार करने एवं कपड़े से बनी थैली का ही उपयोग करने की अपील की गई। इस दौरान नगर अध्यक्ष रामचंद्र माली, नगर महामंत्री अजीत दुग्गड़, उपाध्यक्ष घनश्याम जोशी, डालचंद जणवा, दिनेश कासमा, गिरिराज सोनी, कैलाश इंदौरा, पंकज सोनी, सुमित शर्मा, विजय सिंह पाटीदार, सुभाष पाटीदार, राजकुमार पाटीदार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।