views
सिरोही।सिरोही जिले के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में कार्यरत शिक्षक गोपालसिंह राव पोसालिया आए दिन पिछड़े जरुरत मंद मौहल्लों व बस्तियों में फल ,वस्त्र ,मास्क व शिक्षण सामग्री वितरण करते हैं ।इन्होंने आज अपने पुत्र भानु प्रताप सिंह के जन्मदिवस पर फल वितरित किए। राव ने बताया कि जब मैं लगभग एक वर्ष का था । तब मेरे पिताजी का देहावसान हो गया था ।मेरे ना बड़ा भाई है ना छोटा भाई । मैंने अपना बालपन बहुत ही मुसीबतों में बिताया है । कक्षा दसवीं तक पढ़ाई बड़ी मुश्किल से करने के बाद स्वयं अपने पैरों पर खड़ा होकर के शेष पूरी पढ़ाई की है ।कक्षा 12 वीं करने के बाद में एसटीसी में चयन हो जाने से रोजगार मिल गया ।मुसीबतों से पलने पर मुसीबतों मे पलने वालों का दर्द गहराई से समझा है ।कच्चे झोंपड़ी नुमा घर मे रहकर अभावों मे जीवन जीया था ।भोजन , वस्त्र , मकान व संसाधनों का अभाव झेला था । पुरी पढाई की तब तक घर मे बिजली तक नही थी ।अध्यापक बनने के बाद 2002 मे बिजली कनेक्शन लिया तथा 2013 मे गृह ऋण लेकर मकान बनाया । रोजगार मिलने के बाद समाज सेवा को अपने जीवन का एक अंग बना लिया । रोजगार मिलने के बाद शेष सारी पढ़ाई स्वयं पार्टी विद्यार्थी के रूप में की । निकट से इन सारी तकलीफ को देखने के कारण इनका पिछड़ी बस्तियों से लगाव देखने लायक है । जब से यह सेवा में आए हैं अब तक लाखों रुपए की शिक्षण सामग्री व वस्त्र आदि वितरित करवा चुके हैं ।अब भी लोगों को प्रेरित करके पिछड़ी बस्ती में फल, वस्त्र, मास्क, सेनेटाइजर बांटने और शिक्षण सामग्री बांटने का काम करते हैं ।कोरोना काल मे नोपाजी पोशीदेवी प्रजापति सेवा ट्रस्ट के माध्यम से 25000 मास्क , 2500 कोटन के ग्लब्ज , 2000 रबर ग्लब्ज , 1100 सेनेटाइजर , 500 बाल ढकने की टोपियां आंगनवाडी कार्यकताओं के लिये , 2500 बिस्कुट पैकिट , 2500 नमकीन पैकेट , लोकडाउन मे फसे श्रमिकों के भोजन , वस्त्र व अल्पाहार की व्यवस्था मे अथक सहयोग किया है ।आंगनवाडी कार्यकर्ता , आशा सहयोगिन , साथिन , पुलिस व शिक्षकों को भी सामग्री उपलब्ध करवाने का कार्य किया है । इन्होंने जिस विद्यालयों में 22 वर्ष से सेवाएं दी है । वहां सभी विद्यार्थियों के स्वेटर, बस्ते , लंच बॉक्स आदि की व्यवस्था करवाई ।भामाशाहों के माध्यम से लाखों रुपये की शिक्षण सामग्री वितरित करवाई है ।पहली नियुक्ति 1999 मे दांतराई रेवदर मे हुई थी ।वहाँ साढे पांच वर्ष के कार्यकाल मे इन्होंने भामाशाह के सहयोग से विद्यालय को दुल्हन की तरफ सजाया था ।इनके विद्यार्थी खेल मे जिला स्तरीय विजेता उपविजेता,पढाई मे भी अव्वल रहे ।इनके पढाए विद्यार्थी सी.ए सहित अनेकों क्षेत्र मे सिरोही जिले का नाम रोशन कर रहे है । पोसालिया गांव मे इनकी प्रेरणा व समर्पण को देखकर मानव सेवा समिति पोसालिया के मोहनलाल जैन ने अपना पुरा जीवन शिक्षा को समर्पित कर दिया है ।मानव सेवा समिति 12-13 वर्षों से शिवगंज ब्लाक के दर्जनों गांवों मे लाखों रुपये की शिक्षण सामग्री , गणवेश , स्वेटर वितरित करते है ।सिरोही मे मई 2018 मे नियुक्ति के बाद यह कार्य अथक लगातार जारी है । दक्षिणी मेघवाल विद्यालय सिरोही में सभी जरुरत मंद बच्चे नामांकित है ।बच्चों को सत्र पर्यन्त शिक्षण सामग्री विद्यालय की ओर से उपलब्ध कराई जाती है ।विद्यार्थियों को सर्दी में स्वेटर तथा जरूरतमंदों को विद्यालय के गणवेश भी भामाशाह के माध्यम से उपलब्ध करवाते हैं ।इनके इस कार्य से आसपास के विद्यार्थियों ने इस विद्यालय में नामांकन करवाया है ।राव ने बताया कि सेवाकाल मे रहे मेरे प्रधानध्यापक कपिल मुनी ओझा , शंकरलाल मीणा , चमनाराम कुम्हार , श्रीमती अलका शर्मा ,भंवरसिंह ,कनकराज गंगाधर पाठक , श्रीमती गंगा कलावंत ,शीतल मारु, नरेन्द्रसिंह सिंदल , श्रीमती हीरा खत्री शिक्षा विभाग के अधिकारियों व पुरे स्टाफ साथियों का सराहनीय सहयोग व प्रेरणा रही ।राव ने सब से निवेदन व अपिल कि हैं कि आप अपने बच्चे के जन्मदिन पर जरूरतमंद बच्चों की जरूरतों को पूरा करें ।जिससे आपके बच्चों की जरूर भगवान पूरा करेगा ।सामग्री वितरण मे अध्यापक रमेश कुमार मेघवाल , वरिष्ठ अध्यापक गणेश राम सुथार , किर्तनपालसिंह साथ रहे ।