views
छोटीसादड़ी
छोटीसादड़ी। कोविड-19 महामारी के दौरान मरीजों के लिए 108 व 104 एंबुलेंस आपातकालीन सेवा राजस्थान में संजीवनी बनकर सामने आई है। 24 घंटे मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाकर उपचार दिलाने के लिए एंबुलेंस सडक़ों पर दौड़ती नजर आ रही। वही, जिले के एंबुलेंस कर्मचारियों ने भी अपनी जान की परवाह किए बगैर एक मार्च से चार सितंबर तक 13,108 एम्बुलेंस,11, 104 एम्बुलेंस तथा दो बेस एंबुलेंस ने दिनरात कोरोना के 908 तथा दूसरे 12967 मरीजों को अस्पताल पहुंचाया है। कोरोनावायरस का संक्रमण मार्च महीने में शुरू होने के बाद सरकार ने लॉकडाउन लगाकर सब कुछ बंद कर दिया था जहां सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं को अनुमति दी गई थी। वही कोरोनावायरस की दशहत के चलते लोगों ने एक दूसरे के नजदीक जाना भी बंद कर दिया था ऐसे में एंबुलेंस कर्मचारियों ने जिम्मेदारी अपने सिर पर ली और अपनी जिम्मेदारी पर डटे रहे। जिन्होंने कोरोना के खौफ को भूलकर पूरी सावधानी से अपने कार्य को अंजाम दिया। स्टेट हेड प्रवीण सावंत का कहना है कि संदिग्ध कोरोना के मरीजों को एंबुलेंस कर्मचारी क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर पहुंचा रहे हैं।इसके अलावा एंबुलेंस कर्मी दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति,गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रोगियों को भी अस्पताल पहुंचा रहे हैं। समय- समय पर एंबुलेंस कर्मी को जीवीकेमरी द्वारा सम्मानित भी किया जा रहा है।