4179
views
views
तखतगढ़ । तखतगढ़ नगर भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा जिला प्रतिनिधि ,तखतगढ़ महाराणा प्रताप संघ अध्यक्ष श्री गणपतलाल सोमपुरा तखतगढ़ को सोमपुरा समाज की राजस्थान स्तरीय वृहद बैठक में आम सहमति पर उन्हे सम्पूर्ण सोमपुरा समाज राजस्थान के कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए |उनकी नियुक्ति पर तखतगढ व्यापारिक संगठनो ,सामाजिक संगठनो ,व राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो ने हर्ष जताते उनकी नियुक्ति पर बधाईयां दी है |अलग - अलग सोशल साईट पर उन्हे बधाई देने का सिलसिला सोमवार सुबह से चल रहा है |